आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का 31वां मैच खेला जाएगा। मुकाबला द रोज बाउल स्टेडियम साउथम्पटन में शाम 3 बजे से खेला जाएगा।
बता दें कि सेमीफाईनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। अंकतालिका की बात करें तो इस विश्वकप में बांग्लादेश की टीम ने कुल छह मकाबले खेल है। जिसमें टीम को 2 मैचों में जीत हासिल हुई वहीं 3 मैचों में हार के साथ छठे स्थान पर है। इसके अलावे एक मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाई।
वहीं अफगानिस्तान की टीम अपने खेले गए सारे मुकाबले में हार के साथ अंकतालिका में अंतिम पायदान पर है। और वह सेमीफाईनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। उसके जीतने या हारने पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। हालांकि, अफगानिस्तान टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच जीतकर इस वर्ल्ड कप से अच्छी विदाई लेना चाहेगी।
बता दें कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सीमित ओवर (वनडे) में अब तक कुल 7 वनडे मुकाबले खेले गए है। जिसमें बांग्लादेश ने चार मैचों में जीत हासिल की है। वहीं अफगानिस्तान ने तीन मुकाबलों मे जीत दर्ज की है।