आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में गुरुद्वारे के पास मंगलवार देर रात चालक को झपकी आने से अनियंत्रित हुआ ट्रक हाईवे किनारे सो रहे कामगारों पर चढ़ गया. इस हादसे में पांच की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. दोनों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार सिनर्जी प्लस और गुरुद्वारे के बीच यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हाईवे किनारे बनी दुकानों के सामने 9 लोग सो रहे थे. इसी दौरान एक कंटेनर बेकाबू होकर उनके ऊपर चढ़ गया. हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं. दोनों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है.
घायलों में से एक आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 16 और दूसरा शाहगंज का रहने वाला है. पुलिस उनके बारे में पता कर रही है. हादसे के बाद पुलिस ने कंटेनर चालक और क्लीनर को हिरासत में लिया.
पुलिस ने बताया कि दो लोग रेलवे लाइन पर कूड़ा बीनने वाले थे. तीन लोग पास की किसी जूता फैक्ट्री में नौकरी किया करते थे और फुटपाथ पर सो जाते थे. बताया कि ट्रक आगरा से मथुरा की तरफ जा रहा था. चालक को नींद आ गई थी. इसी से ट्रक अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गया. दो घायलों ने ही अपने बारे में पुलिस को थोड़ा बहुत कुछ बताया है.