कर्नाटक में पिछले एक सप्ताह से मचे सियासी घमासान के बीच अब कांग्रेस पार्टी व जेडीएस के लिए राहत की समाचार है। कांग्रेस पार्टी के एक बागी विधायक ने अपने तेवर नरम करते हुए अपना त्याग पत्र वापस लेने की बात कही है। कांग्रेस पार्टी नेता ने बोला कि उनके पास डीके शिवकुमार आए थे। हमने उनसे बात की है व जल्द ही त्याग पत्र वापस लेने के बारे में कोई बड़ा निर्णय ले लेंगे। कांग्रेस पार्टी के विधायक ने ये भी आश्वासन दिया कि वह इस विषय में अन्य बागी नेताओं से भी बात करेंगे
कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। उच्चतम न्यायालय में शुक्रवार को निर्णय सुनाते हुए विधानसभा स्पीकर को मंगलवार तक कोई भी निर्णय लेने से इन्कार कर दिया था। उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय के बाद एक बार फिर कांग्रेस पार्टी व जेडीएस के बागी विधायकों को मनाने का दौर प्रारम्भ हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कांग्रेस पार्टी के बागी विधायक एमटीबी नागराज से मुलाकात की।