राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को बोला कि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के संदर्भ में देश संसार की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। हमारा 2024 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है। संसद के दोनों सदनों की संयुक्त मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने बोला कि उच्च आर्थिक वृद्धि दर को बनाये रखने के लिये सुधार प्रक्रिया जारी रहेगी।देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा
उन्होंने कहा, ‘जीडीपी के संदर्भ में देश संसार की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है व हमारा 2024 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य है। ‘ कोविंद ने कहा, ‘लोगों के जीवनस्तर में सुधार में आर्थिक विकास अहम किरदार निभाता है। आज हिंदुस्तान संसार में तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। मुद्रास्फीति कम है, राजकोषीय घाटा नियंत्रण में है। विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा है व ‘मेक इन इंडिया’ का असर बिल्कुल साफ है। ‘
किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए
कृषि के बारे में उन्होंने बोला कि किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने के लिये पिछले 5 वर्ष में कई कदम उठाये गए हैं। इनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाना व खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 100 फीसदी प्रत्यक्षण विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दशकों से अटकी सिंचाई परियोजनाओं का पूरा किया गया है तथा फसल बीमा योजना लागू की गयी है।
तीन महीने में 12,000 करोड़ वितरित किए गए
राष्ट्रपति ने बोला कि इस कड़ी में पीएम किसान सम्मान निधि जरूरी है। इसके जरिये केवल तीन महीनों में 12,000 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। इस योजना के दायरे में अब सभी किसानों को लाया गया है। इस पर सालाना 90,000 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में बोला कि सरकार ने किसानों के फायदा के लिये कृषि नीति को उत्पादन के साथ आय केंद्रित बनाया है।
जीएसटी को आसान बनाने के कोशिश जारी
उन्होंने कहा, ‘जीएसटी लागू होने से ‘एक देश, एक कर, एक बाजार’ की सोच साकार हुई है। हम GST को व अधिक आसान बनाने के कोशिश जारी रखेंगे। ‘ प्रत्यक्ष फायदा अंतरण (डीबीटी) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘डीबीटी की वजह से अब तक एक लाख 41 हजार करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचे हैं। लगभग 8 करोड़ गलत लाभार्थियों के नाम हटा दिए गए हैं। ‘
कोविंद ने कहा, ‘काले धन के विरूद्ध प्रारम्भ की गई मुहिम को व तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। पिछले दो साल में 4 लाख 25 हजार निदेशकों को अयोग्य घोषित किया गया है व 3 लाख 50 हजार संदिग्ध कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया जा चुका है। ‘ उन्होंने कहा, ‘पूरे दुनिया में हिंदुस्तान की एक नई पहचान बनी है तथा अन्य राष्ट्रों के साथ हमारे संबंध वमजबूत हुए हैं। साल 2022 में हिंदुस्तान जी-20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा। ‘ राष्ट्रपति ने यह भी बोला कि नयी औद्योगिक नीति की घोषणा जल्द ही की जाएगी।