Breaking News

कोहली ने पढ़ी यह किताब जिसकी वजह से भारत के साथ साथ ब्रिटेन में मचा बवाल

भारत  वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के विरूद्ध पहले टेस्ट मैच में भारतीय कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) की एक तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल हो रही थी, जिसमें वह पवेलियन में बैठकर ‘Detox Your Ego’  किताब पढ़ रहे थे जब टीम इंडिया पहली पारी में मैदान पर प्रयत्न कर रही थी, उस समय कोहली का पूरा ध्यान किताब में था भारतीय कैप्टन अपने बोल्ड व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं  जब वह किताब को पढ़ रहे थे तो ऐसा लग रहा ‌था कि शायद वहअपने व्यक्तित्व में कुछ बदलना चाहते हैं

कोहली को ये किताब पढ़ते देख फैंस भी दंग थे सोशल मीडिया पर फैंस यह जानने की प्रयास कर रहे थे कि कैप्टन को यह किताब पढ़ने की सलाह किसने दी किसी ने बोला कि यह किताब उन्हें रोहित शर्मा ने दी है

देखते ही देखते इस किताब के साथ कोहली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जो इस किताब के पब्लिशर के लिए खुशखबरी थी इस किताब के ट्वीटर हैंडल ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि हिंदुस्तान में इस किताब की सारी कॉपी बिक चुकी हैं  ब्रिटेन में भी इस किताब भी मांग बहुत ज्यादा ज्यादा है  DETOX YOUR EGO नाम के ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई कि हिंदुस्तान के यह किताब बिक चुकी है उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही किताब आ जाएगी  रीडर्स कैप्टन कोहली  की तरह किताब का मजा ले पाएंगे

पहले टेस्ट मैच में हिंदुस्तान ने वेस्टइंडीज को 318 रनों के बड़े अंतर से हराकर दुनिया टेस्ट चैंपियनशिप में विजयी आगाज किया हिंदुस्तान  वेस्टइंडीज के बीच दूसरा  आखिरी टेस्ट मैच 30 अगस्त को जमैका में खेला जाएगा

About News Room lko

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...