Breaking News

आईसीसी की ताजी टेस्ट रैंकिंग में कायम है इस खिलाड़ी की बादशाहत, जमाया टॉप पर कब्ज़ा

टीम इंडिया के कैप्टन  महान बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी के द्वारा जारी ताजी टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम रखी है. कोहली इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. संसार के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार कोहली अपने निकटवर्ती से अब भी छह अंक आगे हैं. उनके करीब ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं जो दूसरे जगह पर काबिज हैं.न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन तीसरे जगह पर काबिज हैं. एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड टीम की जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स को टेस्ट रैंकिंग में बहुत ज्यादालाभ हुआ है.

उन्होंने ऑलराउंडर्स की लिस्ट में बहुत ज्यादा बड़ी छलांग लगाई है. टेस्ट ऑलराउंडर्स की लिस्ट में वो दूसरे जगह पर आ गए हैं. टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी उन्होंने टॉप 15 बल्लेबाजों में स्थान बना ली है. स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध तीसरे एशेज टेस्ट मैच में नाबाद 135 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी साथ ही इस मैच में उन्होंने चार विकेट भी लिए थे. दूसरे भारतीय बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे को टेस्ट रैंकिंग में बहुत ज्यादा लाभ मिला है. रहाणे ने दो साल के बाद वेस्टइंडीज के विरूद्ध टेस्ट में शतक लगाया था.

इस शतक की मदद से वो टेस्ट रैंकिंग में दस जगह की छलांग लगाते हुए 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले टेस्ट मैच में शतक से चूकने वाले भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी को 40 जगह का लाभ हुआ है  वो 70वें नंबर पर आ गए हैं. विहारी ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 93 रन बनाए थे. एशेज की लगातार तीन पारियों में अर्धशतक लगाने वाले कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने अब टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 37वें जगह पर आ गए हैं.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...