Breaking News

क्वालकॉम ने पेश किया नया प्रोसेसर,सस्ते और महंगे दोनों फोन होंगे अधिक पावरफुल…

यूएस की सेमीकंडक्टर कंपनी क्वालकॉम ने नया प्रोसेसर पेश किया है, जिसका नाम चिपसेट 215 है. इस Smart Phone के लिए डिजाइन किया है. कंपनी का दावा है इस प्रोसेसर का प्रयोग बजट Smart Phone में किया जाएगा. वहीं उन्हें बेहतर स्पीड मिलेगा. खासकर जिन सस्ते Smart Phone में डुअल कैमरा का प्रयोग किया जाता है, वे ज्यादा बेहतर हो जाएंगे. इस प्रोसेसर का प्रयोग 5 हजार से कम मूल्य वाले Smart Phone में भी किया जाएगा.

    1. 64-बिट सीपीयू
    2. डुअल-आईएसपी
    3. 13 मेगापिक्सल फोटो कैप्चर सपोर्ट
    4. फुल HD (1080p) वीडियो कैप्चर
    5. HD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले
    6. हेक्साजन DSP ऑडियो  सेंसर प्रोसेसिंग
    7. डु्ल सिम के साथ डुअल VoLTE
    8. EVS वॉइस कॉल्स
    9. वाई-फाई 802.11ac
    10. एंड्रॉयड पेमेंट के लिए नियर फील्ड कम्युनिकेशन
    11. क्वालकॉम क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी
  1. कंपनी का बोलना है कि नया चिपसेट पिछली जनरेशन यानी 200 सीरीज वाले चिपसेट के मुकाबले 50 फीसदी बेहतर सीपीयू परफॉर्मेंस देगा. क्वालकॉम 215 मोबाइल प्लेटफॉर्म 200 सीरीज का पहला चिपसेट है जो 64-बिट सपॉर्ट करेगा. ये चिपसेट क्वालकॉम के ही X5 मॉडेम के साथ आता है जो LTE Cat 4 को सपॉर्ट करता है.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...