अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक सुंदर घटना का जिक्र करते हुए बताया कि ‘मंगलवार शाम लगभग 5:50 पर एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भ गृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंचा।
जैसे ही बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने यह देखा तो वह बंदर की ओर यह सोचकर दौड़े कि कही वह उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे,लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े तो वैसे ही वह शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया. द्वार बंद होने के कारण वह पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच से होता हुआ।
आज श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन:
आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के
पास तक पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव…— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 23, 2024
बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया।इस घटना को देखकर सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं रामभक्त हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आए हों।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह