चार दिन तक स्थिर रहने के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आई। डीजल के रेट में राहत का सिलसिला जारी है व इसमें मंगलवार को भी लगातार 11वें दिन कोई परिवर्तन नहीं हुआ। मंगलवार को दिल्ली में प्रति लीटर महंगा होकर 73.41 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। कोलकाता में में 10 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई व यहां यह 75.87 रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले 19 जुलाई को पेट्रोल 8 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की मूल्य में नरमी की वजह से डीजल की मूल्य स्थिर बनी हुई है।पेट्रोल में हल्की उथल-पुथल देखने को मिल रही है।ये रहा आपके शहर का रेट
मंगलवार प्रातः काल दिल्ली, कोलकता, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.41 रुपये, 75.87 रुपये, 79.02 रुपये व 76.25 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बने हुए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पुराने स्तर पर क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये व 69.43 रुपये व 69.97 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं।
इस वर्ष के हाई पर है पेट्रोल का रेट
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें दिल्ली में पेट्रोल इस वर्ष के हाई लेवल पर चल रहा है। इससे पहले 29 नवंबर 2018 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73.24 रुपये प्रति लीटर था। वहीं 28 नवंबर को पेट्रोल का रेट 73.57 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर था। इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 56.23 डॉलर प्रति बैरल व ब्रेंट क्रूड 63.31 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है।