Breaking News

ऑटो स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी आग, मची अफरातफरी, सामान जलकर राख

रुड़की में एक ऑटो मोबाइल स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग को भड़कता देख आसपास की कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों में भी अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग से कंपनी में रखा पूरा सामान जलकर खराब हो गया।

बैरागी कैंप में अचानक झोपड़ियों में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख, आठ लोगों को सुरक्षित निकाला

ऑटो स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी आग, मची अफरातफरी, सामान जलकर राख

गंगनगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सुनहरा रोड पर सुनील सिविलिंग ऑटो मोबाइल स्पेयर पार्ट्स की कंपनी है। फिलहाल कंपनी बंद बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे कंपनी से आसपास के लोगों ने धुआं निकलता देखा। इस बीच आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। कुछ देर बाद कंपनी की दूसरी मंजिल से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी।

मौन पालन को बढ़ावा…सीएम आवास परिसर में निकाला गया शहद, 200 किलो तक रखा गया लक्ष्य

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को भड़कता देख आसपास स्थित कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों में भी अफरातफरी मच गई। वहीं, आसपास के लोगों ने आग की सूचना रुड़की दमकल विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रुड़की से दमकल विभाग की दो गाड़ी और भगवानपुर से एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया।

करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कंपनी में रखा पूरा सामान जलकर खराब हो चुका था। रुड़की प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुंदर पाल ने बताया कि कंपनी बंद पड़ी है। शॉर्ट सर्किट होने से आग लगना बताया जा रहा है। आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। साथ ही कंपनी मालिक को भी सूचना दे दी गई है।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: प्राणीविज्ञान विभाग द्वारा SERB-SSR गतिविधि के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्राणीविज्ञान विभाग स्थित क्रोनोबायोलॉजी (Department of Zoology) उत्कृष्टता केंद्र ...