Breaking News

चेकिंग के दौरान कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

लखनऊ-राजधानी में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले रंगबाज़ों के हौसले सातवें आसमान पर है.इसका उदाहरण राजधानी के 1090 चौराहे पर देखने को मिला जहां चेकिंग के दौरान एक रंगबाज़ ने सिपाहियो पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतमपल्ली थानाक्षेत्र के 1090 चौराहे पर एसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन की अगुआई में चेकिंग अभियान चलाया रहा था।तभी तेज़ रफ्तार से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को सिपाहियो ने रुकने का इशारा किया।इस पर कार चालक ने रुकने के बजाय कार की स्पीड बढ़ा कर सिपाहियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।बताया जा रहा है कि गाड़ी पर पुलिस का लोगो भी लगा हुआ था।घटना के तुरंत बाद यातायात पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी को स्थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया,खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ नही किया था।

About Samar Saleel

Check Also

“वर्ल्ड फूड इण्डिया-2025” में उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या मे प्रतिभाग करेगे, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के प्रतिनिधि

खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार सतत प्रयासरत लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर ...