Breaking News

महिलाओ के लिये इस वजह से अत्यधिक लाभकारी है पार्टनर संग सेक्स, जाने फायदे

स्‍त्री-पुरुष संबंधों के बीच सेक्‍स एक बहुत अहम किरदार अदा करता है सेक्‍स एक बेहतरीन वर्काउट है, आपका ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखता है, मूड अच्छा करता है, पार्टनर के साथ बॉन्डिंग बढ़ाता है, दर्द से राहत दिलाता है यानि संभोग से कई बार आपकी कुछ बीमारियां भी दूर होती है जैसे शोध में पता चलता है कि संभोग करने से सिर दर्द की कठिनाई दूर होती है, आप रिलैक्स होते हैं ऐसे ही एक रीसेंट स्टडी की मानें तो प्रतिदिन संभोग करने का कनेक्शन बेहतर मेमरी से है यानि संभोग आपकी याददाश्त को भी बढ़ाता है या शार्प करता हैयह नया शोध है जो आपको ज्‍यादा सेक्‍स के ज्‍यादा फायदों के बारे में बता रहा है

महिलाओं के लिए ज्‍यादा लाभकारी ज्‍यादा सेक्‍स
रीसर्च में सामने आया कि जिन स्त्रियों ने ज्यादा संभोग किया उनकी याद्दाश्त बहुत ज्यादा बेहतर हुई दरअसल McGill यूनिवर्सिटी की 78 स्त्रियों से इस स्टडी में भाग लेने के लिए बोलागया भाग लेने वाली स्त्रियों की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच थी उनसे कुछ शब्द  चेहरे याद करने के लिए बोला गया शोध में पाया गया कि ज्यादा संभोग करने वाली स्त्रियों ने ज्यादा शब्द याद रखे

याद रहते हैं ज्‍यादा शब्‍द
इसके अतिरिक्त आर्काइव्स ऑफ सेक्शुअल बिहेवियर में यह नतीजे छपने के बाद रीसर्चर्स ने इस पर विचार किया कि ये नतीजे कैसे आए माना गया कि सेक्शुअल इंटरकोर्स से हिप्पोकैंपस के चारों तरफ टिश्यूज की ग्रोथ बढ़ती है हिप्पोकैंपस दिमाग का वह भाग है जिससे कनेक्शन मेमरी फंक्शन से होता है लेकिन इसी में ये बात साफ नहीं हुई कि अगर संभोग  हिप्पोकैंपस का डायरेक्ट लिंक है तो भाग लेने वाले लोग सिर्फ शब्द ही क्यों याद रख पाए, चेहरे याद करने में यह अच्छा क्यों नहीं हुआ जिसकी वजह यह भी है कि हिप्पोकैंपस हर तरह की याद्दाश्त के लिए जिम्मेदार नहीं होता

About News Room lko

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...