Breaking News

छत्तीसगढ़ः नारायणपुर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान घायल भी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने भेजा जा रहा है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

वहीं 5 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम नदी और नालों को पार कर अबूझमाड़ के जंगलों में पहुंची थी। वहीं जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के सामान और कई हथियार भी बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों और जवानों के बीच शनिवार सुबह नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में स्थित जंगलों में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जवानों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया, जबकि भारी गोलाबारी के बीच कुछ अन्य नक्सली भागने में कामयाब हो गए।

About Aditya Jaiswal

Check Also

जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी आरसीबी, गुजरात की नजरें लय बरकरार रखने पर होंगी

लगातार दो जीत के साथ आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन की शुरुआत करने वाली रॉयल ...