Breaking News

छह दिन के नवजात शिशु को बैग के भीतर छुपकर लेजा रही थी यह बेरहम माँ, एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ पर्दा फाश

फिलीपींस में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने एक ऐसी महिला काे गिरफ्तार किया है, जो अपने बैग के भीतर छह दिन के नवजात शिशु को छिपा कर देश से बाहर ले जाने का प्रयास कर रही थी। नेशनल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने कहा कि ओहायो की रहने वाली 43 वर्षीय जेनिफर टेलबोट ने अपने साथ में नवजात शिशु के होने की जानकारी दिए बिना मनीला हवाईअड्डे के आव्रजन काउंटर से  को निकल गई थी। लेकिन एअरलाइन कर्मियों ने बोर्डिंग गेट पर उसे रोक लिया।

बच्चे का नहीं था कोई पासपोर्ट

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि महिला के पास न तो बच्चे का कोई पासपोर्ट था, न बोर्डिंग पास और न ही सरकार का परमिट, जिससे कि वो बच्चे को अपने साथ ले जा सके। महिला ने एयरपोर्ट अधिकारियों को एक हलफनामा जरूर दिखाया, जिसमें बच्चे को अमेरिका ले जाने की सहमति दी गई थी, लेकिन उस पर बच्चे की मां के हस्ताक्षर नहीं थे। इसलिए महिला पर मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उसे अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है। बता दें कि अधिकारी शिशु के माता-पिता की तलाश कर रहे हैं, जिन पर बाल संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

About News Room lko

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...