Breaking News

जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स 770 के नीचे

वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों में जीडीपी की विकास दर अनुमान से भी कम होने की सूचना का प्रभाव देश के शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला. आज शेयर मार्केट जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 770 अंकों की गिरावट के साथ 36,562.91 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 225 अंकों की गिरावट के साथ 10,797 अंक लुढ़क कर बंद हुआ.

शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स प्रातः काल 10.22 बजे 413.58 अंकों की गिरावट के साथ 36,919.21 पर कारोबार करते देखा गया. निफ्टी भी लगभग इसी समय 129.30 अंकों की कमजोरी के साथ 10,893.95 पर कारोबार करते देखा गया.

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स प्रातः काल 151.03 अंकों की गिरावट के साथ 37,181.76 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 62.3 अंकों की बढ़त के साथ 10,960.95 पर खुला.

बंबई शेयर बाजार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, विदेशी मुद्रा मार्केट  जिंस मार्केट समेत सभी प्रमुख मार्केट सोमवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद रहे.
शुक्रवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स करीब 383 अंकों की कमजोरी के साथ 37,068.93 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी 98 अंकों की गिरावट के साथ 11000 के स्तर के नीचे 10,948.30 पर बंद हुआ.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...