वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाक को 41 रन से हरा दिया. 308 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 45.4 ओवर में 266 रन पर सिमट गई.मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना था. जिसके बाद ओपनर डेविड वॉर्नर के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 307/10 रन बनाए. वॉर्नर ने 111 गेंद पर 107 रन की पारी खेली व ‘मैन ऑफ द मैच’ बने. उनके अतिरिक्त कैप्टन एरोन फिंच ने बढ़िया बैटिंग करते हुए 82 रन बनाए. पाक की ओर से इमाम उल हक ने 53, मो।हाफिज ने 46 व कैप्टन सरफराज अहमद ने 40 रन बनाए. लोअर ऑर्डर में हसन अली (32) व वहाब रियाज (45) ने अच्छी बैटिंग की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.आमिर ने किया करियर का बेस्ट प्रदर्शन
मैच में ऑस्ट्रेलिया की आरंभ बेहदअच्छी थी व 222 रन तक उसके सिर्फ दो विकेट ही गिरे थे.लेकिन अगले 85 रन के अंदर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. इनमें से आखिरी 5 विकेट तो सिर्फ 30 रन के अंदर गिरे.पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकरते हुए 30 रन देकर 5 विकेट झटके. जिसकी बदौलत इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक की आरंभ बेकार रही व 147 रन तक पांच विकेट गिर गए. इसके बाद सातवें विकेट के लिए 40 व आठवें विकेट के लिए हुई 64 रन की साझेदारी से टीम की जीत की उम्मीदें जगीं. लेकिन फिर वहाब रियाज के आउट होते ही बाकी दो विकेट भी गिर गए व वो मैच पराजय गई.
मैच के बाद जमकर उड़ा पाक का मजाक
मैच में पाक की पराजय के बाद सोशल मीडिया पर उसका खूब मजाक उड़ा. इस मुद्दे में पाकिस्तानी यूजर्स भी पीछे नहीं रहे. टीम की पराजय से नाखुश फैन्स ने इसका ठीकरा आसिफ अली व शोएब मलिक पर फोड़ा. आसिफ ने जहां मैच में दो कैच छोड़े थे, वहीं शोएब बिना खाता खोले आउट हो गए.