Breaking News

जानिये शराब पीने से सेहत को होने वाले आश्चर्यजनक फ़ायदे…

शराब पीने वालों को समाज में ज्यादातर बुरी नजर से देखा जाता है. क्योंकि शराब को अच्छी सेहत का दुश्मन समझा जाता है और यह बात कई स्टडी में भी सामने आ चुकी है. आजकल कम उम्र के किशोर भी शराब पीने से नही कतराते है।

शराब सेहत के लिए हानिकारक है और यह बात उसी के बोतल पर भी लिखी हो तो लोग इसलिए नजरअंदाज कर देते हैं कि जब सेहत के लिए हानिकारक ही है तो बिक क्यों रहा है। सब जानते हुए भी लोग इसे पीते है लेकिन क्या आप यह जानते है होगी कि शराब पीने से सेहत को सिर्फ नुकसान ही नहीं होते हैं बल्कि इसके कुछ फायदे भी हैं. जानें कुछ हैरान कर देने वाले फायदे..

# यदि कोई व्यक्ति दिल के बीमारी या अल्जाइमर से पीड़ित है तो उसे बियर का सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे काफी हद तक राहत मिलती है।

# अगर पढ़ाई में दिमाग नही चलता तो शैम्पेन का इस्तेमाल करने से सोचने की रफ्तार बढ़ जाती है।

# ज्यादातर काम करने वाले रात को इसी वजह से वोडका पीते हैं ताकि स्ट्रेस कम हो जाये और वे अच्छी नींद ले सकें।

# शराब दिल की बीमारी हर लेने के साथ शराब त्वचा को भी मुलायम बनाता है।

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...