Breaking News

जानिये हनुमान जी की पूजा करने से क्यों नही पड़ता शनिदेव का प्रकोप…

संकटमोचन हनुमान जी का मंगलवार  शनिवार के दिन विधिपूर्वक पूजा करने का विधान है. जो भक्त हनुमान जी की सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं, उनके दुख तो दूर होते ही हैं, उन पर शनिदेव का प्रकोप भी नहीं पड़ता है. आखिर ऐसा क्यों होता है, आइए जानते हैं इस पौराणिक कथा के माध्यम से —एक बार हनुमान जी अपने प्रभु श्रीराम के काम में वयस्त थे, तभी वहां से शनिदेव गुजरे. हनुमान जी को काम में एकाग्र देखकर उनको शरारत करने का मन हुआ. शनिदेव हनुमान जी के पास पहुंचे  राम काम में बाधा डालने लगे. इस पर हनुमान जी ने उनको चेताया कि वे ऐसा न करें. बहुत ज्यादा मना करने पर भी शनिदेव नहीं माने तो हनुमान जी ने उनको कसकर अपनी पूंछ में जकड़ लिया  प्रभु के काम को पूरा करने में लग गए.

इधर लाख संघर्ष के बाद भी शनिदेव हनुमान जी की पूंछ की जकड़ से मुक्त नहीं हो पाए. श्रीराम प्रभु का काम समाप्त होने के पश्चात हनुमान जी को शनिदेव का ख्याल आया, तो उन्होंने अपनी पूंछ की पकड़ ढीली कर दी  शनिदेव को मुक्त कर दिया. हनुमान जी जकड़ में रहने के दौरान शनिदेव के शरीर पर कई घाव हो गए थे.

शनिदेव ने प्रभु श्रीराम के काम में बाधा डालने की भूल स्वीकार करते हुए हनुमान जी से माफी मांगी  अपने घावों पर लगाने के लिए सरसों का ऑयल मांगा ताकि उनको दर्द से राहत मिले. हनुमान जी ने शनिदेव को सरसों का ऑयल दिया, जिसके लगाने से उनको दर्द से राहत मिली. फिर शनिदेव ने बोला कि जो भी आदमी हनुमान जी  श्रीराम की भक्ति करेगा, उस पर उनकी विशेष कृपा होगी. इस कारण ही शनिदेव को शनिवार के दिन सरसों का ऑयल अर्पित किया जाता है.

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 17 अप्रैल 2024

मेष राशि: आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने किसी ...