Breaking News

जानिये PAN CARD की गलतियों में किस तरह से करें सुधार,जरा सी गलती भी पड़ेगी भारी

वित्त साल 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है हालांकि, हर वर्ष यह तारीख बढ़ा दी जाती है अगर आप आयकर रिटर्न फाइल कर रहे हैं तो पैन (PAN) में ठीक जानकारी होना महत्वपूर्ण है अगर पैन में कोई गलत जानकारी है तो वक्त रहते इसे ठीक करा लें, नहीं तो रिफंड मिलने में परेशानी होगीपहली बार रिटर्न भरने वाले लोगों को शायद जानकारी न हो कि पैन या ITR फॉर्म में जरा सी गलती भारी पड़ सकती हैदूसरी तरफ, आयकर फाइल करने के लिए आधार  पैन का लिंक होना महत्वपूर्ण है इस कार्य को करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तक है अगर आपके पैन  आधार में भिन्न-भिन्न जानकारी है तो भी यह लिंक नहीं होगा इसलिए 31 जुलाई से पहले ध्यान से PAN  आधार की गलतियों को सुधार लें फिर उसे लिंक कर लें, ताकि रिटर्न फाइल करते वक्त किसी तरह की कठिनाई न हो

अगर पैन में कोई गलती है तो अपडेट कराने के लिए कहीं भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं है, चंद मिनटों में इसे घर बैठे ही अपडेट किया जा सकता है इसके लिए अपने मोबाइल में UMANG एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा  नीचे दिए गए प्रक्रिया को पूरा करना है

1. प्ले स्टोर से पहले उमंग (UMANG) एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें
2. अपने रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए इस एप पर लॉगिन करना है लॉगिन करने के बाद माई पैन पर क्लिक करना है
3. यहां नया पेज खुलेगा जिसपर पैन से संबंधी कई सेवाओं की जानकारी होगी इनमें से करेक्शन/चेंज वाले ऑप्शन को चुनना है
4. CSF फॉर्म खुलेगा जिसमें गलत डिटेल्स को सुधारने का ऑप्शन होता है
5. CSF फॉर्म में पैन कार्ड नंबर डालना होगा  अन्य जानकारी डालनी होगी
6.प्रक्रिया पूरी होने के बाद करेक्शन फीस भरना होगा भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट  क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है
7.सहायक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को फिर नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) टीआईएन-फैसिलिटेशन सेंटर या पैन सेंटर में से किसी पर जमा किया जा सकता है

About News Room lko

Check Also

‘ट्रंप की ब्रिक्स देशों पर 100% शुल्क की धमकी के मायने अभी तय नहीं’, बोले पूर्व आरबीआई गवर्नर

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिक्स देशों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की ...