बॉलीवुड में जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) को 34 वर्ष हो चुके हैं. जावेद ने 1985 में ‘मेरी जंग’ फिल्म से अपने करियर की आरंभ की थी. इस फिल्म में जावेद ने विक्रम ठकराल के बेटे का भूमिका निभाया था. खास बात यह है कि इतने लंबे करियर में जावेद ने हमेशा सपोर्टिंग भूमिका ही निभाए लेकिन यह भूमिका इतने दमदार थे कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई. जावेद का बेटा मिजान जल्द ही सिनेमाजगत में डेब्यू करने वाले हैं तो वहीं उनकी बेटी कई बड़े ऑफर्स ठुकरा चुकी हैं.
जावेद जाफरी के तीन बच्चे हैं. उनकी दो बेटे व एक बेटी है. इनके नाम मिजान, अब्बास व अलाविया है. मिजान की फिल्म ‘मलाल’ 5 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं तो वहीं उनकी बेटी अभी सिनेमा से दूर ही रहना चाहती हैं. खबरों की मानें तो जावेद की बेटी अलाविया को अब तक 15 बड़े ऑफर्स मिल चुके हैं लेकिन वह सभी को ठुकरा चुकी हैं.
अलाविया के भाई मिजान के मुताबिक- ‘अलाविया व उनमें महज डेढ़ वर्ष अंतर है. अलाविया अभी न्यूयॉर्क में हैं व फैशन-बिजनेस की पढ़ाई कर रही हैं. अब तक उन्हें 15 फिल्मों के ऑफर्स मिल चुके हैं. मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन उन्होंने बड़े बैनर्स को हां नहीं बोला है. अलाविया ने मुझसे बोला था कि वह एक्टिंग से पहले पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं. उसके बाद ऑफर्स पर गौर करेंगी. अभी उनके कोर्स का तीसरा वर्ष है, पूरा होने में एक वर्ष बाकी है.‘
जावेज जाफरी के तीनों बच्चों में अलाविया सबसे बड़ी हैं. जानकारी के मुताबिक अलाविया ने अपनी स्कूलिंग मुंबई में धीरू भाई अंबानी स्कूल से की हैं. अलाविया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं व अक्सर फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. कम लोग इस बात को जानते हैं कि अलाविया श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की बेस्ट फ्रेंड हैं. सोशल मीडिया पर जाह्नवी के साथ भी उनकी कई फोटोज़ हैं.
जावेद जाफरी का बेटा मिजान ‘मलाल’ फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मिजान से पहले कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. हाल ही में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से डेब्यू किया था. इससे पहले सारा अली खान व जाह्नवी कपूर भी डेब्यू कर चुकी हैं.