Breaking News

जीएसटी कांउसिल ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कर में की गई इतने प्रतिशत…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वाली जीएसटी परिषद की 25 जुलाई को बैठक होगी, जिसमें ई-वाहनों पर कर में कमी के प्रस्ताव पर निर्णय किया जाएगा. समिति की सिफारिशों को 25 जुलाई को परिषद के समक्ष रखे जाने की संभावना है. ई-वाहनों के घरेलू स्तर पर विनिर्माण को बढ़ावा देने को केंद्र ने जीएसटी की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने की सिफारिश की है. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने मई में जीएसटी परिषद को कर ढांचे पर फिर से विचार करने को कहा था. अधिकारियों ने बताया कि परिषद की 36वीं बैठक में सौर ऊर्जा उत्पादक प्रणालियों एवं विंड टर्बाइन परियोजनाओं पर जीएसटी लगा, जाने के बाबत उनमें वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यांकन के विषय में भी फैसला किया जाएगा. परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री सदस्य है. इसकी यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. परिषद ने पिछले महीने आयोजित अपनी बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों, इलेक्ट्रिक चार्जरों एवं ई-वाहन किराये पर लेने पर जीएसटी लगाने से जुड़े मुद्दे को अधिकारियों की समिति को भेज दिया था.

अफसरों ने बताया कि अधिकारियों की समिति की सिफारिशों को 25 जुलाई को परिषद के समक्ष रखे जाने की संभावना है. ई-वाहनों के घरेलू स्तर पर विनिर्माण को बढ़ावा देने को केंद्र ने जीएसटी की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने की सिफारिश की है. पेट्रोल और डीजल कारों एवं हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी की दर पहले से 28 प्रतिशत पर है. साथ ही इन पर उपकर भी लिया जाता है. परिषद सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए कर ढांचे पर भी विचार करेगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने मई में जीएसटी परिषद को कर ढांचे पर फिर से विचार करने को कहा था.

About News Room lko

Check Also

इमामी समूह के निदेशक बोले- देश में काम करने के पर्याप्त अवसर, लगातार मेहनत दिलाएगी सफलता

इमामी एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है। इसका मुख्यालय कोलकाता में है। कंपनी का विस्तार एफएमसीजी, ...