रिलायंस जियो ने ग्लोबल टेलीकॉम इंडस्ट्री बॉडी जीएसएमए की कनेक्टेड वूमन पहल से जुड़ने का ऐलान किया है. डिजिटल लिटरेसी में जेंडर गैप को दूर करने के लिए यह मुहिम चलाई जाएगी. इसके तहत जियो व जीएसएमए स्त्रियों के लिए डिजिटल सेवाओं का एक्सेस व प्रयोग बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे.रिलायंस जियो की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने सोमवार को बोला कि पिछले एक दशक में मोबाइल व इंटरनेट तकनीक की ग्रोथ में बहुत ज्यादा तेजी आई है. इससे महिला सशक्तिकरण के खास मौका बढ़े हैं. सूचना व एजुकेशन का एक्सेस बढ़ने से ज़िंदगी स्तर में सुधार हो रहा है. जियो प्रतिबद्ध है कि सभी हिंदुस्तानियों के लिए यह सपना हकीकत हो. ईशा ने बोला कि जीएसएम व सर्विस प्रोवाइडर्स मिलकर अहम सामाजिक-आर्थिक फायदे दे सकते हैं व स्त्रियों का ज़िंदगी बदल सकते हैं.
देश में मोबाइल व इंटरनेट तकनीक से पिछले कुछ वर्षों में लोगों के एजुकेशन व मनोरंजन के ढंग में परिवर्तन आए हैं. लेकिन, अफोर्डेबल सेवाओं की कमी व कुछ अन्यवजहों से मोबाइल के प्रयोग में जेंडर गैप बरकरार है.