कैप्टन विराट कोहली (51*) व उप-कप्तान आजिंक्य रहाणे (53*) के अर्धशतकों की मदद से हिंदुस्तान ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया.भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए. हिंदुस्तान को अब तक 260 रन की मजबूत बढ़त हासिल हो चुकी है.
स्टंप्स के समय कोहली 111 गेंदें व रहाणे 140 गेंदें खेलकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कैप्टन कोहली का यह 21वां व उप-कप्तान रहाणे का यह 19वां अर्धशतक है.
भारत ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया व फिर उसने वेस्टइंडीज को 222 रन पर ऑलआउट कर पहली पारी में 75 रन की बढ़त हासिल थी.
दूसरी पारी में हिंदुस्तान ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए थे. लंच के बाद टीम ने 30 के कुल स्कोर पर मयंक अग्रवाल (16), 73 के स्कोर पर लाकेश राहुल (38) व81 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (25) का विकेट गंवा दिया.
वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज को दो व केमार रोच को अब तक एक सफलता हाथ लगी है.