अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का बचाव किया है. उन्होंने बोला कि उत्तर कोरिया के तीन मिसाइलों का परीक्षण संयुक्त देश के नियमों का उल्लंघन हो सकते हैं मगर यह अमरीका के साथ किए समझौतों को नहीं तोड़ता है.
अपने ट्वीटर अकाउंट पर अमरीकी राष्ट्रपति ने बोला कि हाल ही में उत्तर कोरिया ने तीन मध्यम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया है. यह परीक्षण सिंगापुर में हुए समझौते का उल्लंघन नहीं है. यह संयुक्त देश संघ का उल्लंघन होने कि सम्भावना है, मगर वह नहीं मानते कि किम जोंग कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे, जिससे अमरीका का विश्वास टूटे. अब तक हुईं बैठकों में दोनों के संबंध बहुत ज्यादा दूर तक आ गए है.
ट्रंप ने बोला कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग में असीमित नेतृत्व ताकत है व वह देश का भला ही चाहेंगे. ट्रंप ने बोला कि होने कि सम्भावना है वह गलत हो,मगर उनका मानना है कि किम के पास अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए महान दूरदर्शिता होगी. यह सब किम उनके कार्यकाल में हासिल कर सकते हैं. उन्होंने बोला कि किम अब तक बड़ी खूबसूरती से आगे बढ़ते आए हैं, वह नहीं चाहेंगे कि उनके दोस्त ट्रंप को निराशा सहनी पड़े.
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर कोरिया ने तीन मिसाइल परीक्षण किए थे. माना जा रहा था कि यह परीक्षण दक्षिण कोरिया व अमरीकी के बीच संयुक्त सैन्य एक्सरसाइज के विरोध में किया गया था. किम का बोलना था कि दक्षिण कोरिया खतरनाक हथियारों का आयात करना बंद करे.