Breaking News

इमरजेंसी गेट को टॉयलेट समझ बैठी महिला पीआईए के विमान में किया यह खतरनाक काम

 ब्रिटेन के मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर शनिवार कोएक महिला ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के विमान में इमरजेंसी गेट खोल दिया. महिला इमरजेंसी गेट को टॉयलेट समझ बैठी थी. इस घटना की वजह से विमान 7 घंटे देरी से रवाना हुआ.

पीआईए ने कहा- विमान को मैनचेस्टर से इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरनी थी. घटना तब हुई जब फ्लाइट पीके 702 रनवे पर थी. एक महिला ने गलती से टॉयलट समझकर इमरजेंसी गेट का बटन दबा दिया.

विमान में 40 यात्री सवार थे
एयरलाइन ने बताया कि इस फ्लाइट में 40 यात्री सवार थे. घटना की वजह से उड़ान में 7 घंटे की देरी हुई. मानक व्यवस्था के तहत यात्रियों को उनके सामान समेत नीचे उतारा गया.इस दौरान सभी यात्रियों को रहने  खाने की व्यवस्था मुहैया कराई गई. इसके बाद उन्हें दूसरी फ्लाइट से इस्लामाबाद के लिए रवाना किया गया.

घाटे में चल रही है पीआईए
पिछले कई वर्षों से पीआईए घाटे में चल रही है. हालांकि, पाक सरकार इसको व्यवस्थित करने  घाटे से उबारने के लिए कोशिश कर रही है. एयरलाइन के चीफ एग्जिक्यूटिव एयर मार्शल अर्शद मलिक ने घटना की जाँच के आदेश दिए हैं.

About News Room lko

Check Also

अमेरिकी राजनयिक ने आम चुनाव को बताया ‘लोकतंत्र का महाकुंभ’, चुनावी प्रक्रिया के लिए भारतीयों को दी बधाई

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल कश्यप ने भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को ...