Breaking News

ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात से गदगद कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा, तारीफ में कही ये बात

ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात से गदगद कांग्रेस नेता शत्रुप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस खेमे में उथल-पुथल जारी है। वहीं भाजपा से कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा ने एक ही महीने में दूसरी बार पीएम मोदी की शान में कसीदे पढ़ें हैं। उन्होंने मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘तेरा जादू चल गया।’

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘फ्रांस में अमेरिका के साथ आपने (पीएम मोदी) द्विपक्षीय बैठक के दौरान बहुत अच्छी तरह से बातचीत की। ट्रंप के साथ तालमेल और केमिस्ट्री सभी को देखने में अच्छा लगा। आपके आकर्षण और कूटनीति के साथ राष्ट्रपति ट्रंप के जादू ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का अद्भुत काम किया। भले ही वो फिल्म न चली हो लेकिन तेरा जादू चल गया।’

गौरतलब है कि भाजपा में रहते हुए शत्रुघ्न सिन्हा मोदी के आलोचक रहे और समय-समय पर उनके खिलाफ बयानबाजी करते रहते थे। उन्होंने भाजपा को वन मैन शो, टू मैन आर्मी करार दिया था। इसके बाद ‘शॉटगन’ इसी साल अप्रैल में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 बैठक से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले थे। दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान कश्मीर का भी मुद्दा उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृढ़ता से स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीर मामले में उसे किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...