Breaking News

ड्यूटी के दौरान यदि पुलिसकर्मी ने तोडा यातायात नियम तो भरना पड़ेगा इतना भारी जुर्माना

देश में सडक़ दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इन पर लगाम लगाने के लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू कर दिया है।

इन नए नियम के अनुसार अब यातायात नियमों को तोडऩे वाले लोगों की खैर नहीं होगी। उन्हें इसके लिए भारी जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। वहीं इससे पुलिस कर्मी भी नहीं बच सकेगा। अगर उसने नियमों को तोड़ा तो उस पर दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा।

दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस की ज्वाइंट कमिश्नर मीनू चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इनके अनुसार किसी भी रैंक का पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान यातायात नियमों को तोड़ता है तो उससे दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं अब घूस लेने या देने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। घूस लेने पर पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...