सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने अभी बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह सुर्खियों में अक्सर ही छाए रहते हैं। अब हाल में वह अपनी किसी खास दोस्त के साथ नजर आए। घूमने निकले थे तो पैपराजी की नजर से कैसे बच सकते थे। दोनों की फोटोज़ क्लिक हुईं व अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को लेकर खास बात यह थी कि इब्राहिम वउनकी खास दोस्त ने एक जैसे कपड़े पहन रखे थे। बस इसी मैचिंग की वजह से अब दोनों के अफेयर के कयास लगाए जा रहे हैं।
यूं तो इब्राहिम की इस दोस्त को कोई नहीं जानता, लेकिन बॉलीवुड जीवन ने इसकी पड़ताल की। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक ये लड़की अनन्या मारवाह है। अनन्या इंस्टाग्राम पर खासी पॉपुलर हैं। इसके अतिरिक्त वह बैलून ब्लश नाम से एक युनीक इवेंट्स कंपनी की फाउंडर हैं। वह नीना मारवाह की बेटी हैं व उनकी एक बहन भी है। अनन्या की बहन का नाम नीना मारवाह है।
इब्राहिम को भले ही आपने अनन्या के साथ पहली बार देखा होगा, लेकिन ये पहली बार नहीं है। इनकी दोस्ती पुरानी है व अनन्या के प्रोफाइल पर आप इनकी पुरानी फोटोज़ भी देख सकते हैं। इब्राहिम इंस्टाग्राम पर नहीं हैं, लेकिन आप अनन्या के प्रोफाइल पर इनकी फोटोज़ देख सकते हैं।