दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र को थाने में निर्वस्त्र कर पीटने के आरोप में रविवार को आदर्श नगर थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ उसी थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिला पुलिस उपायुक्त विजयंता आर्या ने मामले की जांच एसीपी को सौंपी है।
पुलिस के अनुसार, लॉ तृतीय वर्ष के पीड़ित छात्र ने शिकायत में कहा है कि 25 अगस्त को हवलदार मोहनलाल व सिपाही सतेंद्र ने सया मोटर्स लालबाग के पास उसके भतीजे समेत तीन लोगों को जबरन उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह भतीजे की पैरवी करने आदर्श नगर थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी एमपी सैनी व पांच अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे बंधक बना लिया।
आरोप है कि सैनी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे निर्वस्त्र कर पीटा और प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक का पाइप डाल दिया। संगीन आरोपों में बंद करने की धमकी देकर उससे कागजात पर पूछताछ के लिए बुलाए जाने की बात लिखवाई गई।
थाने से निकलने के बाद उसने अपना इलाज करवाया और घटना की जानकारी अपने दोस्तों को दी। पीड़ित ने दिल्ली पुलिस आयुक्त, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इसकी शिकायत दी है।