टीम इंडिया के टेस्ट तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने महान खिलाडी कपिल देव का रेकॉर्ड तोड़ दिया था। जमैका टेस्ट मैच से पहले वह एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे। इस 31 साल के गेंदबाज ने पहली पारी के दौरान 46.3 ओवर में हैमिल्टन को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर यह कमाल किया।
विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज
1. अनिल कुंबले- 200 विकेट
2. इशांत शर्मा- 156 विकेट
3. कपिल देव- 155 विकेट
4. जहीर खान- 147 विकेट
5. बिशन सिंह बेदी- 123 विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में इशांत ने लिए 5 विकेट
पिछले 5 सालों में एशिया के बाहर इशांत शर्मा का जबर्दस्त प्रदर्शन रहा है। वो 23 टेस्ट मैचों में 88 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और उनका औसत महज 26.59 है। इस दौरान वो 5 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में भी इस गेंदबाज ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे।
टॉप पर कायम हैं कुंबले
हालांकि, एशिया से बाहर खेलते हुए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) हैं। इस महान लेग स्पिनर ने अपने करियर में उपमहाद्वीप से बाहर खेलते हुए 50 टेस्ट मैचों में 200 विकेट हासिल किए।