Breaking News

दरवेश के कातिल मनीष शर्मा की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष एटा निवासी दरवेश यादव की हत्या के आरोपित मनीष शर्मा ने भी आज दम तोड़ किया। आगरा में स्वागत समारोह के बाद दरवेश यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या करने वाले मनीष ने खुद को भी गोली मार ली थी। उसका गुरुग्राम में इलाज चल रहा था।

मनीष शर्मा ने गुरुग्राम के

अधिवक्ता मनीष शर्मा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया। मनीष को बेहद गंभीर हालत में 13 जून को मेदांता में लाया गया था। मनीष के सिर में गोली लगी थी, उनको होश नहीं आया था। मनीष ने लाइसेंसी पिस्टल से दरवेश को गोली मारने के बाद अपनी कनपटी में गोली मार आत्महत्या का प्रयास किया था।

आगरा में अधिवक्ता मनीष शर्मा को आगरा पुलिस टीम बेहोशी की हालत में मेदांता लेकर आई थी। इसके बाद से मनीष को वेंटिलेटर पर रखा गया था। इलाज शुरू होने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ था। आज दिन में करीब डेढ़ बजे मनीष शर्मा को मृत घोषित किया गया।

 

About Samar Saleel

Check Also

खरीफ बुवाई के लिए उपलब्ध है पर्याप्त उर्वरक- सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) ...