Breaking News

दहेज के लिए युवती की हत्या

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 21 वर्षीय एक युवती को उसके सुसराल वालों ने दहेज की मांग के चलते गला दबाकर कथित तौर पर मार डाला। क्षेत्रीय अधिकारी एस. एन. नेगी ने बताया कि महिला का शव बुधवार को जानसठ पुलिस थानाक्षेत्र के तिसांग गांव में उसके ससुराल वालों के घर से बरामद हुआ।

सीओ ने बताया कि सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के पति सचिन, ससुर तेजपाल, सास कौशल और उसके पति के भाई विपुण को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया गया। नेगी ने बताया कि दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

 

About Samar Saleel

Check Also

अहमदाबाद विमान घटना: लोकदल ने उठाए गंभीर सवाल, साजिश और राजनीतिक दबाव की आशंका जताई

लखनऊ। अहमदाबाद में हाल ही में हुई विमान घटना को लेकर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ...