लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उच्च स्तरीय आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित देश का सबसे बड़ा गैर सरकारी शूटिंग रेंज द हॉक इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग (The Hawk Institute of Shooting) का उद्घाटन डॉ चंद्रपाल सिंह राज्यसभा सांसद, चेयरमैन कृफको द्वारा पालिका बाजार अलीगंज में संपन्न हुआ।
The Hawk Institute of Shooting
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज में रविवार को डॉ चंद्रपाल सिंह राज्यसभा सांसद, चेयरमैन कृफको द्वारा द हॉक इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दीप नारायण सिंह पूर्व विधायक गरौठा, झाँसी व श्याम सिंह यादव अध्यक्ष उत्तर प्रदेश रायफल एसोसिएशन तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक आर एस गौतम एवं SGPGI के वरिष्ठ पीआरओ आशुतोष सोती ,कैलाश नारायण ब्लॉक प्रमुख , सुभाष यादव ,रतन सिंह, रामभवन आदि गणमान्य अतिथि शामिल हुए।
ये भी पढ़ें – GYM के जरिये दिखें स्मार्ट
इस अवसर पर द हॉक इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग के निदेशक पवन कुमार ने बताया की यह संस्थान अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उच्च स्तरीय आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित देश का सबसे बड़ा गैर सरकारी शूटिंग रेंज है तथा प्रशिक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक मो० हारुन खान मौजूद हैं। इस कार्यक्रम का संचालन शिवाकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया।