बिधूना। थाना बेला क्षेत्र के कस्बा सहार में बीती रात्रि चोरों ने एक सूने मकान में कमरों के ताला तोड़ कर लाखों रुपए के जेवरात व कपड़ों समेत 30 हजार रुपए नगद चुरा ले गये। घटना की रात्रि गृहस्वामी परिवार समेत अपनी बहन की ससुराल कन्नौज गया हुआ था। गुरुवार को वापस घर आने पर टूटे पड़े बक्से व बिखरा पड़ा सामान देख उनके होश उड़ गये।
जानकारी के अनुसार कस्बा सहार के बिधूना रोड़ निवासी संजीव कुमार पुत्र सोनेलाल ने बताया कि बीते दिवस वह परिवार सहित अपनी बहन की ससुराल भोजापुर कन्नौज गया था। आज वह वापस लौटा तो देखा कि चोरों ने उसके घर को निशाना बनाकर कपड़ों, जेवरात व नगदी की चोरी कर ली है।
बताया कि चोरों ने उसके मकान की गैलरी के गेट की कुन्डी काटने के साथ अन्दर बने तीन कमरों के ताले तोड़कर उनमें रखी अलमारी व बक्सों को तोड़कर लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी का सामान, कीमती कपड़े व तीस हजार रूपये नगद चोर चुरा ले। बताया कि उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी है। इस संबंध में सहार चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच की गती है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर