सहज तकनीक योजना का दायरा बढ़ेगा. तकनीक में व अधिक सुविधा जोड़ी जाएगी. सरकार के विभिन्न विभागों की लगभग 150 कल्याणकारी योजनाओं का फायदा लेने में सरलता होगी. अभी इसमें करीब 80 योजनाएं ही फिड हैं. सहज तकनीक योजना ऐप में आप अपनी उम्र, जाति, आय, आवास व योग्यता की जानकारी देंगे, तो आपको बता देगा कि किस योजना के आप पात्र हैं. एक या एक से अधिक योजना का फायदा आप ले सकते हैं या नहीं.अब यहां योजनाओं का फायदा लेने के लिए औनलाइन आवेदन की भी सुविधा उपलब्ध है. सूचना प्रावैधिकी (आईटी) विभाग ने इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली है. जल्द ही योजना का फायदा लोगों को मिलने लगेगा. इससे रोजगार के मौका भी बढ़ेंगे. समय की बचत होगी. छात्रों, महिलाओं, किसानों व आम लोगों के लिए यह ऐप अधिक फायदेमंद होगा.लोकसभा चुनाव में अादर्श आचार संहिता लागू होने के पहले यह योजना प्रारम्भ की गई थी. लेकिन, इसके क्रियान्वयन की गति बहुत ज्यादा धीमी रही. अब सरकार के आदेश के बाद आईटी विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई तेज की है.
-
- इस योजना में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम आवास योजना, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास विभाग, महिला, पिछड़ा और अतिपिछड़ा, पंचायती राज, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित जन कल्याण की सभी योजनाएं रहेंगी. आईटी विभाग सभी जिलों में इस योजना का फायदा लेने के लिए कैंपेन चलाने की तैयारी में है. होडिंग व पंफलेट के माध्यम से भी इस योजना की जानकारी लोगों को दी जाएगी. सहज तकनीक योजना ऐप पर योजना की जानकारी लेने के बाद आवेदन का भी एक पेज खुलेगा. यहां योग्य आदमी आवेदन कर सकते हैं. यहां से आवेदन सीधे संबंधित विभाग को चला जाएगा. निर्धारित समय में आवेदन स्वीकृत होकर आवेदक को सूचना मिल जाएगी.
- अपने स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद इसे खोलें. आप यहां पेज हिंदी या अंग्रेजी में खोल सकते हैं. इसके लिए विकल्प पूछेगा. फिर आपसे नाम, पिता का नाम, घर, जिला, उम्र, जाति, आय व योग्यता आदि की जानकारी मांगी जाएगी. सभी भरने के बाद आप किस योजना के पात्र हैं, सभी केन्द्रऔर प्रदेश की योजनाओं की सूचना आपके पास होगी. इस सूचना के आधार पर कोई योजना चुन कर आप आवेदन सर सकेंगे.
-
- कम समय में सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल जाएंगी
- रोजगार के मौका बढ़ेंगे
- घर बैठे योजना का फायदा लिया जा सकता है
- नहीं होगी योजना की स्वीकृति में परेशानी