पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इसके पहले पेट्रोल की दरों में लगातार चार दिनों तक इजाफा किया गया । वहीं, डीजल की दरों में भी लगातार तीन दिनों तक बढ़ोतरी दर्ज की गई.
अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे ऑयल की कीमतों में लगातार नरमी का दौर देखने को मिल रहा है, जिसका लाभ घरेलू ऑयल कंपनियां आम लोगों को देने का कोशिश कर रही हैं. आइये जानते हैं कि आज देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की दरें क्या हैं.
आज लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं होने के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 65.35 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर है.राजधानी में आज पेट्रोल का भाव पिछले दिन के स्तर पर यानी 72.07 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है.
कोलकाता में भी आज डीजल का भाव 67.73 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. कोलकाता में आज पेट्रोल की बात करें तो पिछले दिन की 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ ही यह 74.77 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर है.