Breaking News

देश के अन्नदाता को एक और तोहफा दे सकती है मोदी सरकार, ये है बड़ी तैयारी

किसानों के लिए कई घोषणाएं कर चुकी मोदी सरकार देश के अन्नदाता को एक और बड़ा तोहफा दे सकती है। जानकारी के मुताबिक, सरकार छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए बजट में कैशबैक जैसी स्कीम ला सकती है। इसके लिए एक मोबाइल ऐप बनाने पर काम चल रहा है। इस ऐप के जरिये किसानों को मंडियों में चुकाई जाने वाली फीस या टैक्स के एवज में सीधे मदद का प्लान है। टेक्नोलॉजी से जुड़ने की वजह से किसानों को उनके उत्पादों की सही कीमत भी मिल सकेगी। यही नहीं, मोदी सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बजट में करीब 200 करोड़ रुपये का आवंटन कर सकती है। इससे बिचौलियों के शोषण से भी राहत मिलने की संभावना है।

बिचौलियों से बचाने के लिए सरकार की आधार से जुड़े मोबाइल ऐप के जरिये सीधे किसानों के खाते में रकम पहुचाने की योजना है। स्थानीय मंडियों में चुकाई जाने वाली फीस या टैक्स की कैशबैक के जरिये भरपाई की जाएगी। ऐप के जरिये देश की करीब 50 हज़ार लोकल हाट और मंडियों को जोड़ा जाएगा। एक क्लिक के जरिये आसपास के मंडियों के ताजा भाव की जानकारी किसानों को मिलेगी। इस ऐप से किसानों को बिचौलियों के शोषण से भी राहत मिलने की उम्मीद है।

किसानों की आय दोगुना करने की तैयारी
किसानों की आमदनी डबल करने को लेकर सरकार तेजी कदम उठा रही है। इस कड़ी में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों को फसल का सही दाम दिलाने के लिए ई-मंडी का दायरा बढ़ाने पर काम कर रही है। ई- मंडियों से राज्यों के बीच आसानी से कारोबार हो सके, इसके लिए सभी मंडियों को तेजी से आपस में जोड़ने का काम चल रहा है। ट्रेडर्स अब खरीदारी से पहले कमोडिटीज़ की क्वालिटी चेक कर सके, इसके लिए सरकार ने देश की सभी मंडियों में क्वालिटी चेक लैब बनाने का भी फैसला किया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...