हाल ही में एक ऐसा मुद्दा सामने आया है कि सभी स्थान सनसनी फ़ैल गई है। इस मुद्दे में यूपी के प्रयागराज जिले में मोबाइल से सेल्फी खींचने के चक्कर में बड़ा एक्सीडेंट हुआ है। खबरों के मुताबिक़ यहां गंगा में नहाते समय सेल्फी लेने के चक्कर में दो चचेरी बहने गंगा में डूब गईं व दोनों की डेड बॉडी बरामद की जा चुकी है। वहीं इस मुद्दे में अब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है व घटना शहर से दूर मेजा इलाके के दवहटा घाट पर रविवार को हुई है। इस मुद्दे में बताया गया कि दोनों आपस में चचेरी बहने थीं व प्रातः काल गंगा स्नान के लिए गई थीं।वहीं इस मुद्दे में पुलिस ने बोला ”सेल्फी लेने के बाद मोबाइल को घाट पर रखकर दोबारा वह नदी में गई थीं व फोटो खींचने के लिए बढ़िया ऐंगल की तलाश कर रही थीं। इस दौरान वह गहरे पानी में चली गईं व उनके संभलने से पहले ही नदी की तेज धारा की चपेट में आकर डूब गईं। ” खबरों के अनुसार प्रयागराज जिले के मेजा इलाके में देवहटा गांव पड़ता है व यहां के रहने वाले अधिवक्ता रमेश चंद्र मिश्र की इकलौती बेटी स्वप्निल (21) व उसकी चचेरी बहन यशस्वी (13) दोनों गांव के छोर पर स्थित गंगा घाट पर नहाने गई थी व नहाते समय सेल्फी और वीडियो बना रही थी। इस मुद्दे में स्वप्निल मोबाइल घाट पर रखने के लिए बाहर निकली तभी यशस्वी फोटो खिंचवाने के लिए बढ़िया एंगल के लिए गहरे पानी में चली गई वडूबने लगी।
इसके बाद बहन को डूबते देख स्वप्निल ने गंगा में छलांग लगाई व उसे बचाने का कोशिश करने लगी, लेकिन तेज धारा की चपेट में आाने से वह भी डूबने लगी। वहीं थोड़ी दूर पर उपस्थित लोगों ने चीख पुकार सुनी तो दौड़े, लेकिन मदद मिलने से पहले दोनों डूब चुकी थीं। इस मुद्दे में घटना की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची तो घटना स्थल पर सिर्फ मोबाइल मिला, जिसमें चंद मिनट पहले उनके जिंदा रहते बनाया गया वीडियो और खींची गई फोटोज़ थीं व दोनों गहरे में पानी में डूब चुकी थीं। उसके बाद पुलिस को समाचार की गई व पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से जाल डालकर तलाश प्रारम्भ की तो लगभग एक घंटे बाद दोनों का मृत शरीर बरामद हुआ।