Breaking News

धोनी को हिंदुस्तान व साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए दिया निमंत्रण गया

 भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी  पूर्व कैप्टन एमएस धोनी को हिंदुस्तान  साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए खास निमंत्रण दिया गया है. यह न्योता झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आया है. बता दें कि धोनी का यह गृह मैदान है. जानकारी के अनुसार, हिंदुस्तान  साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए लोकल हीरो धौनी को खास तौर से निमंत्रण दिया गया है. JSCA ने इस मैच के लिए धौनी को बुलावा भेजा  पूर्व कैप्टन ने भी आने के लिए हामी भरी है.

भारत के सबसे पास कप्तानों में शुमार धोनी रांची के सुपर स्टार क्रिकेटर हैं  उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. दुनियाभर में पॉपुलर धौनी को चाहने वाले उनकी झलक भर के लिए स्टेडियम पहुंच जाते हैं. ऐसे में JSCA ने उनके इसी रुतबे को ध्यान में देखने मैच देखने का न्योता दिया है. JSCA को उम्मीद है कि धौनी के मैच देखने पहुंचने की वजह से यहां दर्शक भी बड़ी संख्या में आएंगे. हिंदुस्तान को तीन आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में जीत दिलाने वाले पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी के संन्साय का समाचार लगातार आ रही है. धौनी ने बतौर कैप्टन हिंदुस्तान के लिए 2007 टी20 दुनिया कप, 2011 वनडे दुनिया कप  2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.

About Samar Saleel

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब ...