Breaking News

रुद्र एंटरटेनमेंट का शुभारंभ, जल्द शुरू करेंगे भोजपुरी फिल्म का निर्माण

बनारस। नवोदित प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच मिलें।इसी उद्देश के साथ रुद्र एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस (Rudra Entertainment Production House) का शुभारंभ किया गया हैं। चूंकि, फिल्म इंडस्ट्री में नये कलाकारों को जल्दी कोई पूछता नहीं हैं और रुद्र पांडे (Rudra Pandey) ने स्वयं भी बहुत संघर्ष किया हैं और संघर्ष कर भी रहे हैं।

मेगा स्टार चिरंजीवी ने “हनु-मन” में तेजा सज्जा के शानदार प्रदर्शन की सराहना की

इसी को देखते हुए प्रयास हैं कि नए कलाकारों जिन्हें कोई काम नहीं मिल रहा हैं, जो एक मंच चाहते हैं। ऐसे कलाकार जो प्रतिभाशाली हैं। लेकिन, उनको कोई पूछने वाला नहीं है। उनके लिए जल्दी ही रुद्र एंटरटेनमेंट के बैनर तले ऑडिशन लिया जायेगा। जो नि:शुल्क रहेगा, जिसमें किसी भी प्रकार से चयनित कलाकारों से आर्थिक लेनदेन नहीं किया जायेगा। जो कलाकार चयनित होंगे, उन्हें काम दिया जाएगा।

रुद्र एंटरटेनमेंट का शुभारंभ,जल्द शुरू करेंगे भोजपुरी फिल्म का निर्माण

रुद्र पांडे ने बताया कि ऑडिशन बनारस में रखा जाएगा। इसमें सभी तरह के कलाकार ऑडिशन दे सकते हैं। छोटे-बड़े कोई भी उम्र के कलाकार ऑडिशन में भाग ले सकते हैं। ऑडिशन सबसे पहले बनारस में कराया जाएगा। इसके बाद अन्य जिलों में रखा जाएगा। सभी जिलों से चयनित कलाकारों को उनके प्रतिभा के अनुसार काम दिया जाएगा।

बहुत जल्द भोजपुरी फिल्म का निर्माण होगा शुरू

निर्माता रुद्र पांडे ने हाल ही में रुद्र एंटरटेनमेंट की शुरुआत की है। जिसके बैनर तले बहुत जल्द भोजपुरी फिल्म का निर्माण शुरू करने वाले हैं। रुद्र एंटरटेनमेंट प्रस्तुत प्रोडक्शन नम्बर 1 भोजपुरी फिल्म के निर्माता रुद्र पांडे,कथा व निर्देशक सूर्यकांत ताम्रदमन हैं। फिल्म के टाइटल की घोषणा जल्दी ही की जायेगी। रुद्र अभिनय भी करते हैं और साथ ही इनका रियल एस्टेट का कारोबार भी। इन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2016 से की।

‘मैं लड़ेगा’ के लिए बॉक्सिंग की तैयारी पर आकाश प्रताप सिंह कहते हैं, ‘संतुलन बनाए रखना कठिन था’

पोस्ट ग्रेजुएट हैं और एक्टिंग की ट्रेनिंग भी लिये हैं। कई ऑडिशन देने के बाद काम मिला और कई फिल्मों में छोटे – बड़े किरदार इन्होंने किया। वर्तमान में भी वे अपने काम को संघर्ष ही मानते हैं। कहते हैं संघर्ष जीवन भर चलता हैं, जो कभी समाप्त नहीं होता है। पहले कुछ बनने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। वहीं काम होने पर बेहतर करने और बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...