Breaking News

नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र में सेवाओं को सुधारने का इस कलेक्टर ने उठाया जिम्मा, करेंगे यह काम

नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र बहुत ज्यादा पिछड़े होते हैं. वहांं पर महत्वपूर्ण सेवाओं की पहुंच कम होती है. दूरदराज में बसे होने के कारण सरकार भी वहां अच्छा से नहीं पहुंच पाती. बाकी व्यक्तिगत क्षेत्र सुरक्षा कारणों से वहां नहीं पहुंच पाता. इसलिए ये क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से मरहुम रह जाते हैं. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में तैनात कलेक्टर डॉ अयाज फकीरभाई तम्बोली ने क्षेत्र की स्वास्थय सेवाओं को सुधारने का जिम्मा उठाया है. पेशे से चिकित्सक रह चुके तम्बोली मूल रूप से महाराष्ट्र के हैं.

छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आइएएस डाक्टर तंबोली मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. डाक्टर तंबोली के पिता प्राइमरी टीचर थे  मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता. दो बहनों के साथ पढ़ते हुए अपने बलबूते 2006 में मेडिकल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. 2008 में यूपीएससी में 75वां रैंक आया. 2009 बैच के आईएएस अयाज तम्बोली एमबीबीएस चिकित्सक हैं. घने वनों, तीन राज्यों की सीमा से सटे, नक्सल प्रभावित  पहुंचविहीन बीजापुर जिले में स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल देख उन्होंने इसमें सुधार का बीड़ा उठाया.

बीजापुर जिला अस्पताल का आधुनिकीकरण कर वहां कांट्रेक्ट पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना कराई. जिला अस्पताल में नियो नेटल यूनिट स्थापित किया. पहले रेफर सेंटर रहे बीजापुर जिला अस्पताल में 2017-18 में करीब 300 ऑपरेशन किए गए. जिला अस्पताल के अतिरिक्त उन्होंने भैरमगढ़  भोपालपटनम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालातबदली. फरसेगढ़, माटवाड़ा, मोदकपाल, बासागुड़ा, मिरतुर आदि धुर नक्सल इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उन्न्त किया. तम्बोली को नक्सल प्रभावित बीजापुर में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर अवार्ड मिला है. यह पुरस्कार प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका फाउंडेशन की ओर से दिया गया है. अयाज तम्बोली को नक्सल प्रभावित बीजापुर में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर अवार्ड मिला है. यह पुरस्कार प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका फाउंडेशन की ओर से दिया गया है.

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...