Breaking News

नहाते समय डूबा युवक, तलाश जारी…

फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत भोगनी ब्रांच भूढ़ा नहर पुल के समीप एक युवक नहर में डूब गया। जानकारी होते ही थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। युवक की तलाश के लिए नहर पर गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है।

युवक की शिनाख्त गांधीनगर फिरोजाबाद निवासी अभिषेक जैन पुत्र अशोक जैन के रूप में की गई है । बताया गया है की युवक अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से शुक्रवार शाम 6:00 बजे नहाने आया था।

डूबे हुए अभिषेक के बड़े भाई का आरोप है की जब युवक नहर में गिरा था तो उसके साथी उसका वीडियो बना रहा था। उसके बचाव के लिए उसने कोई काम नहीं किया और ना ही परिजनों को सूचना दी। घटना के बाद युवक लापता है फिलहाल युवक की तलाश के लिए प्रयास जारी है ।

रिपोर्टर- फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के बीकापुर व तारून ब्लाक में कांग्रेस नेताओं संग कार्यकताओं की बैठक सम्पन्न

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर अयोध्या कांग्रेस पार्टी (Ayodhya Congress ...