नेपाल में भूस्खलन व बाढ़ से अब तक 32 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जबकि 12 लोग घायल हुए हैं व गुरुवार शाम से लगभग 18 लोग लापता हो गए हैं. देश के गृह मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. गृह मंत्रालय के मुताबिक, नेपाल में हो रही भीषण बारिश के कारण 21 जिले बाढ़ व भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सड़कों पर पानी भरा हुआ है. बचाव दल बाढ़ वाले इलाकों से लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं. सड़कों पर नावें चल रही है.नेपाल पुलिस मुख्यालय ने बोलाकि शनिवार दोपहर तक 831 लोगों को निकाला गया है. नेपाल पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश थापा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि देशभर में कुल 27,830 पुलिस कर्मचारी बचाव काम में लगे हुए हैं.
लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश
इस बीच, शनिवार को केंद्रीय आपदा राहत व बचाव समिति की मीटिंग हुई. गृह विभाग के सूत्र के मुताबिक, मीटिंग के दौरान गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने सचिवों व सुरक्षा एजेंसियों को प्रभावित इलाकों में लोकल अधिकारियों के साथ मिलकर राहत-बचाव काम तेज करने व लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश दिए हैं.