Breaking News

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाक की बढ़ी मुश्किले,आम आदमी…

पाक में शनिवार को आम आदमी से लेकर व्यापारी वर्ग तक सड़क पर उतर आया. आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाक को उभारने के लिए पाकिस्तान पीएम इमरान खान का निर्णयलोगों को रास नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.दरअसल, पाक की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए इमरान सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से लोन लेने का निर्णय किया. मगर लोन मिलने की शर्तों ने पाकिस्तानियों को बेचैन कर दिया है. रविवार को भी इस तरह के प्रदर्शन पाक की सड़कों पर दिखाई दे सकते हैं.

बंद का समर्थन किया

पाकिस्तान के तमाम बड़े शहर शनिवार को बंद रहे  पाक के अन्य विपक्षी दलों ने भी इस बंद का समर्थन किया. बंद पर कारोबारी संगठनों का बोलना है कि उन्हें इससे असहमति नहीं है कि सरकार कर दायरे को बढ़ाना चाहती है. दरअसल, उन पर बल इस्तेमाल किया जा रहा है जो उन्हें मंजूर नहीं है. उन्होंने बोला कि देश में उद्योग-धंधों की हालत खस्ता है.

हड़ताल सरकार के विरूद्ध नहीं है

कारोबारियों के संगठन ऑल पाक मरकजी अंजुमन-ए-ताजिरान के अध्यक्ष अजमल बलोच के अनुसार यह हड़ताल सरकार के विरूद्ध नहीं है. यह आईएमएफ के आदेश पर बजट में किए गए ‘कारोबारी विरोधी’ कर प्रावधान के विरूद्ध है.

अपनी शर्तों पर पाक को लोन देगा आईएमएफ

गौरतलब है कि आईएमएफ अपनी शर्तों पर पाक को लोन देना चाहती है. वह चाहती है कि पाकिस्तान अपनी नीति बदले. यहां की सरकार अभी तक जनता को जो करों में राहत दे रही थी, उसे वापस लेना होगा. इसके साथ नए करों को लागू करना है. यही नहीं, आईएमएफ का बोलना है कि आने वाले दिनों में पाक की सरकार को सरकारी नौकरियों में भी कटौती करनी होगी ताकि आर्थिक बोझ में कमी आए. इसके बाद से विरोध जारी है.

About News Room lko

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...