मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए बजट की तैयारी में जुटी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पब्लिक अपने ओपिनियन से हमें अवगत कराएं। ताकि बजट को पब्लिक फ्रैंडली बना सके। सीतारमण ने लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा ओपिनियन भेजे। वे अपने ओपिनियन ‘mygov.in’ तक भेज सकते है। वित्त मंत्री 5 जुलाई को अपना पहला बजट पैश करेगी।
उन्होंने कहा कि आप अपना कीमती सुझाव 20 जून तक भेजे। मोदी सरकार इस बात पर हमेशा बल देती है कि नागरिक और प्रबुद्ध जन की सहभागिता से देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया बेहतर होगी। उन्होने जोर देकर कहा है कि लोगों के अच्छे सुझाव को हम बजट में जगह देंगे। हमारी टीम उस पर कार्य तेजी से करेगी।
वित्त मंत्री ने बजट टीम का गठन किया है जिसमें वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग की अध्यक्षता में राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्य आर्थिक सलाहकार के.सुब्रमण्यम मुख्य रुप से शामिल है।
मालूम हो कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान संसद के नए सदस्यों को शपथ ग्रहण दिलाया जाएगा। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा। फिर 20 जून को राष्ट्पति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।