लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 04 छात्रों का कैनाडियन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी सोटी में प्लेसमेंट हुआ।
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि कम्पनी द्वारा आयोजित एप्टीट्यूड टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू एवं पैनल डिस्कशन को उत्तीर्ण कर बीटेक (कंप्यूटर साइंस एवम् इंजीनियरिंग) के 04 छात्रों हर्षित कटियार, हिमांशु मिश्रा, प्रियांशी राय और स्वप्निल राय का चयन एसोसिएट सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर हुआ। कम्पनी ने छात्रों को 7.5 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया।
👉LU: आईएमएस ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नए प्रवेशित एमबीए छात्रों का स्वागत किया
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया। सोटी एक प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी है जो बिजनेस मोबिलिटी और आईओटी सलूशन्स को अधिक स्मार्ट, तेज़ और विश्वसनीय बनाने के लिए एक सिद्ध प्रर्वतक और उद्योग अग्रणी है।