Breaking News

पराजय के बाद इस टीम के सारे कोचिंग स्टाफ को देना होगा इस्तीफ़ा…

वर्ल्ड कप में पराजय के बाद श्रीलंका में हाहाकार मच गया है हर तरफ टीम की आलोचना हो रही है अब टीम के सारे कोचिंग स्टाफ को बदलने की तैयारी चल रही है श्रीलंकाई मीडिया के मुताबिक वहां के खेल मंत्री ने क्रिकेट बोर्ड के सारे कोचिंग स्टाफ से  इस्तीफा लेने को बोला है
श्रीलंका क्रिकेट के बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने इस बात की पुष्टि कर दी है वो कोचिंग स्टाफ से त्याग पत्र लेने पर विचार कर रहे हैं उन्होंने बोला है कि वो वैसे देश से बाहर हैं लौटते ही वो खेल मंत्री से बात करेंगे
ऐसे में अब देखना होगा की मंत्री के इस फरमान से टीम पर क्या प्रभाव पड़ता है दरअसल इसी महीने श्रीलंका को बांग्लादेश के विरूद्ध सीरीज़ खेलनी है अध्यक्ष शम्मी सिल्वा का बोलना है कि इस तरह के निर्णय का खिलाड़ियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
श्रीलंका की टीम में इस वक्त चंद्रिका हथगुरुसिंघे हेड कोच हैं उन्होंने जनवरी 2018 में ये जिम्मेदारी संभाली थी अब भी उनके कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने में 16 महीने बाक़ी है जॉन लेविस बैटिंग कोच हैं जबकि फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी स्टीव रिक्शन के पास है

इस बार के वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 9 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली थी टीम छठे नंबर पर रही थी

 

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...