पाकिस्तानी सेना ने देश की बेकार अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए रक्षा बजट में कटौती का ऐलान किया था. पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है कि अगले वित्त साल (2019-20) के लिए उसके रक्षा बजट को बिना परिवर्तन के 1,15,25,350 लाख रुपये पर ही रखा गया है. हालांकि, सरकारी दस्तावेजों के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में रक्षा व्यय में 4.5 फीसदी की छोटी बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान के रक्षा बजट में छोटी वृद्धि
चालू वित्त साल के लिए रक्षा क्षेत्र का मूल आवंटन 1,10,03,340 लाख रुपये था, लेकिन इसे बाद में बढ़ाकर 1,13,77,110 लाख रुपये कर दिया गया. इसके बाद इसमें 3.4 फीसदी की वृद्धि हुई. इस तरह पिछले आवंटन से 5,22,010 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है जो 4.5 फीसदी है. राजस्व प्रदेश मंत्री हम्माद अजहर ने मंगलवार को 2019-20 के अपने बजट सम्बोधन में ब्योरा नहीं दिया व केवल इतना बोला कि रक्षा बजट बिना परिवर्तन के 1,15,25,350 लाख रुपये रहेगा.
Check Also
‘जो हाथ उठेगा, वो काट दिया जाएगा’ – जानिए इस बार किस वजह से भड़का इज़राइल
Israel Attack Houthis: इजरायल और ईरान के बीच जंग भले ही थम गई हो लेकिन इजरायल ...