Breaking News

फादर्स डे के ख़ास मौके पर आप अपने प्रिंसचार्म डैड को दे सकते हैं ये तोहफे…

हर वर्ष जून के दूसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. हमारी सारी खुशियों के लिए अपनी हर ख्वाहिश की कुर्बानी देने वाले पापा को इस दिन स्पेशल फील कराना तो बनता है.फादर्स डे में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में आप भी यह सोच रहे होंगे कि इस बार पापा को क्या गिफ्ट दें जो न सिर्फ उनके कार्य आएं बल्कि उनके लिए आपके प्यार को भी जाहिर कर दे. आइए जानते हैं कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज के बारे में, जो आपकी ये टेंशन थोड़ी कम कर देंगे
फिटनेस बैंड आप अपने पापा की स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं. यह उन्हें उनकी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ फिट रहने में मदद करेगा. इस फादर्स डे आप अपने पापा को एक अच्छा फिटनेस बैंड गिफ्ट करके इस बात का एहसास करा सकते हैं कि आपके लिए वह बहुत खास हैं  आप उनकी स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं.
स्ट्रेस फ्री स्पा ट्रीटमेंट पापा पर दफ्तर से लेकर घर की सारी जिम्मेदारियां होती हैं, जिस वजह से कई बार वह स्ट्रेस में रहते हैं. तो क्यों न इस फादर्स डे पापा का थोड़ा तनाव घटाया जाए.इसके लिए आप उन्हें स्पा पैकेज गिफ्ट कर सकते हैं.
म्यूजिक सिस्टम अगर आपके पापा गाने सुनना पसंद करते हैं तो आप उन्हें म्यूजिक सिस्टम तोहफे में दे सकते हैं. इससे वह खाली समय में गाने सुनकर टेंशन फ्री रहेंगे. इस म्यूजिक सिस्टम में आप उनकी पसंद के गाने स्टोर कर सकते हैं, जिन्हें सुनकर वो पुराने दिनों में खो जाएंगे.

फुट मसाजर दिनभर कार्य करने के बाद जब पापा घर आप तो उनकी सारी थकान दूर करने में मदद करेगा ये फुट मसाजर. फादर्स डे पर पिता जी के लिए इसे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता. ये न सिर्फ उनकी थकान दूर करेगा साथ ही ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने  दर्द को दूर करने में मदद करेगा.

सॉलिड डफल बैग आप अपने फादर को जिम बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें वह जिम जाते हुए महत्वपूर्ण सामान को एक जगह पर रख सकेंगे. इसे आपके डैड हैंडबैग या क्रॉस बैग के रूप में प्रयोग कर सकते हैं.

लाइक्रा ट्रैक पैंट अगर आपके पापा रनिंग के लिए जाते हैं या फिर जिम जाते हैं तो आप उन्हें लाइक्रा ट्रैक पैंट गिफ्ट कर सकते हैं, जो बहुत ज्यादा आरामदायक एवं पसीने को एब्ज़ॉर्ब करने वाला फैब्रिक है तथा दौड़ने या सख्त वर्कआउट के लिए उपयुक्त है. नोट- आप घर बैठे ही इन सब चीजों को मंगवा सकते हैं. स्नैपडील के साथ कई सोशल मीडिया साइट्स ने फादर्स डे के गिफ्टस की बहुत ज्यादा अच्छी रेंज निकाली है.

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...