Breaking News

पाकिस्तान का अगुवाई करने वाले पहले वेल्स बॉर्न क्रिकेटर थे ये,पाक को बनाया दुनिया विजेता…

पाकिस्तान के लिए ​इस दुनिया कप में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे हुए दोनों मैच जीतना महत्वपूर्ण हैलेकिन अफगानिस्तान के विरूद्ध ही पाक टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था एक समय पाक के हाथ से मुकाबला फिसल गया था ऐसे में इमाद वसीम ने नाबाद 49 रन की पारी खेलकर टीम को ना सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि नॉकआउटराउंड दौर के लिए अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश कर दी
इमाद ने उस समय पारी को संभाला, जब टीम के स्टार बल्लेबाज एक के एक करके पवेलियन लौट गए थे ऐसे समय में 30 वर्ष का यह ऑलराउंडर टीम का संकटमोच​क रहा  बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने से पहले इमाद ने गेंद से भी कमाल किया  दो विकेट चटकाकर अफगानिस्तान टीम को 227 रनों पर ही रोक दिया था हालांकि टीम की संजीवनी बूटी बने इमाद पाक के नए वसीम अकरम बनने का सपना देखते हैं, लेकिन टीम में उनकी एंट्री किसी  रूप में हुई
पाकिस्तान का अगुवाई करने वाले पहले वेल्स क्रिकेटर

18 दिसंबर 1988 को ब्रिटेन के वेल्स में जन्मे इमाद वसीम ने 2015 में पाक की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था इनके पिता ब्रिटेन में इंजीनियर थे जब इमाद बहुत ज्यादा छोटे थे, तब उनका ​परिवार पाक आ गया यहां इमाद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला वह पाक का अगुवाई करने वाले पहले वेल्स बॉर्न क्रिकेटर भी बने

टीम में चयन के बाद बदला इरादा

इमाद जब मेडिसिन की अपनी पढ़ाई प्रारम्भ की ही थी, लेकिन पाकिस्तानी अंडर 19 टीम में चयन ने उनका इरादा बदल दिया  यहीं से उनका सफर भी प्रारम्भ हुआ

बनना चाहते थे वसीम अकरम
इमाद को यकीन था​ कि वह पाक के महान क्रिकेटर वसीम अकरम की बराबरी कर सकते हैं लेकिन उनके पास टीम में बतौर तेज गेंदबाज के रूप में अपनी स्थान बनाने के लिए पर्याप्त पेस नहीं था इसी समय उनके कोच ने उनके स्टाइल को चाइनामैन की तरह बदलकर उनकी मदद की

पाकिस्तान को बनाया दुनिया विजेता
इमाद बल्लेबाजी भी अच्छी कर सकते हैं  उनकी इस मिक्स काबिलियत ने 2019 दुनिया कप में ना सिर्फ पाक की उम्मीदों को जिंदा रखा, बल्कि 2006 में पाक को अंडर 19 में दुनिया विजेता भी बनाया था

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...